हाथरस कांड को लेकर नए नए दावें और बयान सामने आ रहे हैं. बता दें पीड़ित परिवार से हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद न्याय की उम्मीद जताई है. वहीं हाई कोर्ट की लखनई बेंच ने सवाल पूछा की डीएम पर कार्रवाही क्यों नहीं हुई . जिसके चलते अब यह कयास लगाए जा रहे हैं. कि डीएम पर कार्रवाई हो सकती है.
#HathrasCase #UPGovernment #Hathras