¡Sorpréndeme!

सिंधिया के मोदी की फ़ास्ट ट्रेन में बैठने से चुन्नू मुन्नू की दुकान हुई बंद- विजयवर्गीय

2020-10-14 113 Dailymotion

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पहले आयोजित सभा में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू और राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए जमकर बरसे। विजयवर्गीय ने कहा कि सिंधिया जी अपने साथियों के साथ मोदी रूपी फास्ट ट्रेन में क्या बैठे, चुन्नू-मुन्नू की दुकान बंद हो गई। आलू डालकर सोना निकालने वाले पप्पू ने कहा था ৪ दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। अब बताओ गद्दार कौन है। तुलसी को कहा कि ये बहुत अच्छे इनसान हैं। कई बार होता है कि एक अच्छा आदमी गलत पार्टी में होता है। स्टेशन पर खड़े थे जाना था कानपुर आगरा की ट्रेन पर बैठ गए। बाद में पता चला कि ये तो गलत ट्रेन है,रास्ते में उतरकर कानपुर वाली ट्रेन पकड़ ली। यही काम तुलसी सिलावट ने किया। पहले गलत ट्रेन में बैठे थे अब सही ट्रेन में आ गए हैं। हम उस ट्रेन के यात्री हैं, इसलिए हमारी जवाबदारी है कि हम इन्हें जगह दें,सांवेर की जनता इन्हें जरूर हजारों मतों से जिताएगी।