¡Sorpréndeme!

कांग्रेसी मुझे कभी भूखा-नंगा, तो कभी एक्टर और कभी कहते हैं कि शिवराज नारियल लिये घूमता रहता है।

2020-10-14 29 Dailymotion

कांग्रेसी मुझे कभी भूखा-नंगा, तो कभी एक्टर और कभी कहते हैं कि शिवराज नारियल लिये घूमता रहता है। धन की व्यवस्था के बाद आज ही 107 नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया है। 8000 करोड़ रुपये की और नल जल योजनाओं को स्वीकृत किया है। काम करता हूं, तो नारियल फोड़ता हूं।