एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने देश की बहस में कहा कि स्कूल या मदरसे की इसमें कोई गलती नहीं है. अगर कश्मीर में ऐसा कोई मदरसा है जहां बच्चों को किताब की जगह हथियार दी जा रही है तो हमारी एजेंसियां क्या कर रही हैं. उनपर भी सवाल उठना चाहिए. मदरसा शिक्षा के लिए होता है, लेकिन अगर छात्र आतंकी बन जाए तो उसमें मदरसे का दोष नहीं होता है.
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah