¡Sorpréndeme!

उज्जैन: नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5हजार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

2020-10-14 3 Dailymotion

उज्जैन नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। उज्जैन पिछले दिनों फोटोग्राफर ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने चार लोगों पर के दर्ज किया था। बीती रात पुलिस ने एक आरोपी को धार से गिरफ्तार किया है। सीएसपी डॉ. रजनीश कश्यप ने बताया कि फोटोग्राफर नीलेश शेल्के ने ब्याजखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में दिग्विजय, रणदीप, समीर व विजय पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उनकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई। बीती रात सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने धार में दबिश देकर विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हैं।