लॉटरी से तय हो गया वार्डों में आरक्षण, भाजपा-कांग्रेस जुटी गणित बैठाने में
2020-10-13 342 Dailymotion
स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलक्टेऊट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता की मौजूदगी में बूंदी नगर परिषद तथा नगर पालिका कापरेन, इन्द्रगढ, लाखेरी, केशवरायपाटन एवं नैनवां के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।