¡Sorpréndeme!

सौरभ भदोरिया के सिर की कीमत 51 लाख, कानपुर कचहरी में चस्पा किया गया पोस्टर

2020-10-13 6 Dailymotion

आगामी बार चुनाव को देखते हुए कचहरी परिसर में तनाव का माहौल। परशुराम समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन। चुनाव में तनाव फैलाने के लिए लगाए गए पोस्टर, परशुराम सेवा समिति ने अराजक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की करी मांग। खजांची जय वाजपेई के खिलाफ गवाह है सौरभ भदोरिया। पुलिस को गुमराह कर पहले भी सुरक्षा लेने का सौरभ भदौरिया पर है आरोप।