¡Sorpréndeme!

IPL 2020 : आधा IPL खत्म, यहां जानिए 8 टीमों की पूरी कहानी

2020-10-13 33 Dailymotion

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल इस वक्त यूएई में हो रही है. आईपीएल सीजन 13 के 28 मुकाबले हो गए हैं यानी पहला हाफ पूरी हो गया है. इस पहले हॉफ के बाद कुछ टीमें मजबूत दिख रही है तो कुछ की हालत अभी से बुरी नजर आ रही है. आईपीएल का दूसरी हॉफ यानी बाकी के 28 मुकाबले चेन्नई और हैदराबाद के मैच से शुरु हो जाएंगे.