दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल इस वक्त यूएई में हो रही है. आईपीएल सीजन 13 के 28 मुकाबले हो गए हैं यानी पहला हाफ पूरी हो गया है. इस पहले हॉफ के बाद कुछ टीमें मजबूत दिख रही है तो कुछ की हालत अभी से बुरी नजर आ रही है. आईपीएल का दूसरी हॉफ यानी बाकी के 28 मुकाबले चेन्नई और हैदराबाद के मैच से शुरु हो जाएंगे.