¡Sorpréndeme!

कोरोना का Smartphone कनेक्शन? भारत में COVID-19 Death Rate में कमी का कारण

2020-10-13 181 Dailymotion

Corona India: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज भारत में हैं। लेकिन, इसके बावजूद एक राहत की बात है कि यहां कोरोना से मृत्यु दर यानि की डेथ रेट (India COVID-19 Death Rate) लगातार घट रही है। उधर, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन की स्क्रीन, ग्लास, स्टील और प्लास्टिक नोटों आदि पर कोरोना वायरस (Coronavirus Smartphone) 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है।

#Covid19India #CoronaUpdate #Covid19Update