¡Sorpréndeme!

जब सीएमओ को आशा बहुओं के आक्रोश का करना पड़ा सामना

2020-10-13 3 Dailymotion

जब सीएमओ को आशा बहुओं के आक्रोश का करना पड़ा सामना
#cmo #ashabahu #aacrosh #samna #yah hai mamla
उन्नाव. हिलोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहू द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार को भी आशा बहू के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आशा बहू का कहना था कि आरोपी स्वास्थ कर्मी व स्टाफ नर्स रहेंगी तो आशा बहू कार्य नहीं करेंगे। सीएमओ ने कहा आरोपी स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मी को काम से हटा दिया गया है।