आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. रूस ने दोनों देशों के बीच दखल दिया था, तब लग रहा था कि अब संघर्ष खत्म हो गया है लेकिन युद्ध अब भी जारी है. तो क्या तीसरे विश्वयुद्ध की घंटी बज गई है. दोनों देशों के बीच संघर्ष के पीछे तुर्की को जिम्मेदार माना जा रहा है. #ArmeniaAzarbaijanWar #ThirdWorldWar