धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला क्या देशद्रोही हैं? फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल? मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? इन मुद्दों पर रॉ के पूर्व अफसर आरएसएन सिंह ने कहा, चीन का ये खुद का बयान है कि वो किस मकसद से उइगर मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. मैं आरएसएस का आदमी हूं, बीजेपी का आदमी हूं और तुम्हें जो करना है वो कर लो. ये बिलकुल सही टिप्पणी है कि हम बीजेपी के लोग हैं. विश्व हिन्दू परिषद के लोग हैं. देश के नेशनल टेलीविजन पर अगर ना बैठने को मिले तो तुम्हारी तो नौकरी बंद हो जाएगी. अगर दम है तो यहीं से बोल दो कि मैं कल से किसी न्यूज चैनल पर नहीं बैठूंगा तो मैं भी जानूं कि तुम्हारा खर्च कैसे चलता है.