¡Sorpréndeme!

सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की, प्रकरण पंजीबद्ध

2020-10-11 4 Dailymotion

अरुण कैथवास नाम का व्यक्ति ने व्यापार करने के लिए नरेश कैथवास और अन्य उसके साथी से 2014 में ₹,100,000 लिए थे जिसके एवज में अरुण कैथवास ने उसका प्लाट बेचकर रुपए लौटाता रहा लेकिन ब्याज देते रहते परेशान हो गया। पीड़ित अरुण कैथवास ने चर्चा में बताया नरेश कैथवास और अन्य ने मेरा जीना हराम कर दिया था। आए दिन घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते थे। इसी के चलते पाइजन खाकर अरुण कैथवास ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली। उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा चर्चा में बताया गया सूदखोरों से परेशान व्यक्ति उज्जैन पुलिस को अपनी परेशानी बता कर एफआईआर दर्ज करा सकता है।