¡Sorpréndeme!

रेड लाइट तोड़ने पर पुलिस के रोके जाने से नाराज नशेड़ी चालक का हंगामा

2020-10-11 4 Dailymotion

लखनऊ। अवध चौराहे पर कार चालक ने काटा हंगामा। रेड लाइट तोड़ने पर पुलिस के रोके जाने से नाराज था कार चालक, शराब के नशे में बताया जा रहा कार सवार। मौके पर मौजूद कई पुलिस वालों से की कार चालक ने बदतमीजी, अपने आपको डीजी रैंक का अधिकारी बता रहा था कार चालक। ट्रैफिक एसआई भरत वीर सिंह ने कार का काटा चालान।