¡Sorpréndeme!

क्यूं उपचुनाव में घुटनों के बल बैठे शिवराज, सीएम ने बताई अपनी दिल की बात

2020-10-11 111 Dailymotion



कल सीएम शिवराज की घुटने के बल बैठने की तस्वीर खूब वायरल हुई। दरअसल उपचुनाव वाली सीट सुवासरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अचानक से मंच पर घुटनों के बल बैठ गए। पंद्रह दिन में दूसरी बार कार्यकर्ता सम्मेलन में सुवासरा पहुंचे शिवराज ने घुटनों के बल बैठकर कार्यकर्ताओं को नमन किया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि क्योंकि मैं दिल से ज्यादा और दिमाग से कम राजनीति करता हूं और आज मेरा दिल कह रहा है कि शिवराज यहां बैठकर शीश झुकाकर तुम मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम करो और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दो। सीएम के इस तरह कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने को लेकर कांग्रेस ने उनपर जमकर निशाना साधा लेकिन अब सीएम शिवराज ने इस पर पलटवार किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मैं तो सदैव अपनी जनता के चरणों में शीश झुकाता हूं। मेरे घुटनों पर बैठने से जिन्हें तकलीफ है, उनकी जनता को कुचलने की प्रवृत्ति रही है। वे आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। मेरे लिए तो मध्यप्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है।