¡Sorpréndeme!

करंट लगने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत

2020-10-11 35 Dailymotion

उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के जाजामऊ गैर एहतमाली के मजरा भोला पुरवा में करंट लगने से मासूम-भाई बहन की दर्दनाक मौत, बिजली केबिल के साथ लगे लोहे के तार में उतरा करंट,घर में खेल रहे मासूम भाई-बहन आए तार की चपेट में,घटना के समय मासूम बच्चे घर में थे अकेले, मासूम बहन और भाई की दर्दनाक मौत से गांव में मचा कोहराम, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी।