¡Sorpréndeme!

घरौनी के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री करेंगे मन की बात

2020-10-10 14 Dailymotion

घरौनी के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री करेंगे मन की बात
#gharauni #labarthi #pm karenge #man ki baat
खेतों की खतौनी की तरह ही अब घर की घरौनी बनेगी। केन्द्र सरकार की इस स्वामित्व योजना के तहत बाराबंकी जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है और कल यानी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बाराबंकी में घरौनी के दो लाभार्थियों से मन की बात भी करेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर लाभार्थियों को तहसील के अधिकारी और कर्मचीरियों ने मिलकर पूरी तैयारी भी करवा दी है। लाभार्थियों में तहसील नवाबगंज के ग्राम मोहम्मदपुर चौकी निवासी रामरती और ग्राम मुरादाबाद मजरे नरगिसमऊ निवासी दिव्यांग राममिलन शामिल हैं।