अयोध्या: नदी में डूबते बंदर के रेस्क्यू का वीडिओ हुआ वायरल जब पुलिस के जवानों ने लाइफ सेविंग ट्यूब फेंक कर बचाई बंदर की जान ।वीडियो में लाइफ सेविंग ट्यूब के ऊपर बैठा है बंदर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो अयोध्या के सरयू नदी का बताया जा रहा है।