¡Sorpréndeme!

Desh Ki Bahas : दंगा ब्रिगेड पीएफआई से कैसे जुड़े रावण के तार 

2020-10-10 1,978 Dailymotion

देश में प्रदर्शन या विरोध की आजादी संविधान देता है, मगर प्रदर्शन के नाम पर साजिश की जाए तो सवाल उठना लाजिमी है और यह सवाल हाथरस केस में चंद्रशेखर रावण के दल भीम आर्मी की भूमिका पर उठे हैं. भीम आर्मी पर सवाल उठ रहे हैं कि उसके कुछ कार्यकर्ता पीड़िता के घर पर सदस्‍य बनकर रह रहे थे और उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे थे और जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वे अचानक गायब हो गए. अब जांच हो रही है कि वे कौन लोग थे. ऐसे में सवाल यह है कि हाथरस में भीम आर्मी की क्‍या भूमिका है?
#HathrasConspiracy #DeshkiBahas