¡Sorpréndeme!

शिक्षकों ने खण्डशिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

2020-10-09 1 Dailymotion

बिलग्राम, हरदोई। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद तथा महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव ने बी एल ओ की ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी  हकीम खान के माध्यम से उपजिलाधिकारी बिलग्राम कपिल देव और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। शकील अहमद ने जानकारी दी कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते शिक्षकों और भी विभागीय कार्य करना पड़ता है जैसे निःशुल्क ड्रेस वितरण स्वेटर वितरण जूता मोज़ा एवम बैग वितरण के अलावा खाद्यान वितरण के साथ साथ अभिभावकों के खाते में एम डी एम की धनराशि को आर टी जी एस के लिये बैंक जाकर चेक और लिस्ट बैंक को उपलब्ध कराना और उनके खाते में भेजना आदि जैसे कार्य भी करने पड़ते हैं जिसे शिक्षक पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण भी प्रस्तावित हैं।