¡Sorpréndeme!

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों ने हवन पूजा करके जताया विरोध, पुलिस ने रोका

2020-10-09 3 Dailymotion

राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हजरतगंज में गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारी सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बस में भरकर आशियाना के इको गार्डन में छोड़ दिया था। यहाँ प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए थे और अपने हक की लड़ाई लड़ने लगे। शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन कर हवन पूजा कर अपना विरोध जताया तो पुलिस ने उन्हें हवन से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने शासनादेश द्वारा के.जी.बी.वी के शिक्षक शिक्षिकाओं की संविदा समाप्ति और उससे उत्पन्न विसंगतियों के संबंध में प्रदर्शन किया। विभिन्न कस्तूरबा विद्यालय से आए शिक्षक, कर्मचारियों ने राज्य परियोजना निदेशक के विरुद्ध आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कारियों ने भीख नहीं हमें न्याय चाहिए, शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान चाहिए।