¡Sorpréndeme!

काला और बदबूदार गंदे नाले का पानी गंगाजल को कर रहा प्रदूषित

2020-10-09 2 Dailymotion

कानपुर- परमट घाट पर गंगा में फिर पूरे वेग से गिरने लगा टेफ्को नाला,दिसंबर-2019 में जब पीएम नरेंद्र मोदी गंगा कौंसिल की बैठक में कानपुर आए थे तो रोक दिया गया था नाले का प्रवाह,अधिकारियों की नजरें कोविड की तरफ घूमीं तो जल निगम करने लगा मनमानी। काला और बदबूदार पानी गंगाजल को कर रहा प्रदूषित,सीसामऊ नाले को डाइवर्ट कर अपनी पीठ थपथपा रही थी सरकारी मशीनरी।एक छोटे नाले ने खोल दी पोल।