¡Sorpréndeme!

सिपाही ने दिखाई दबंगई, अपने ही भाई को बेरहमी से पीटा

2020-10-09 8 Dailymotion

आरपीएफ के दबंग सिपाही ने दबंगई दिखाते हुए जमीनी विवाद के कारण बंदूक की बटों से पीटकर पीडितो के विरुद्ध एसपी आफिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
मामला है मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी का,जहां के निवासी आरपीएफ के दबंग सिपाही ने जमीनी विवाद के चलते महिला सहित कई लोगों को बंदूक की बटों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।इतना ही नहीं सिपाही ने पुलिया हथकंडे अपनाते हुए घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के यहां शिकायती पत्र भी दे दिया. बताते चलें कि दबंग सिपाही भूमाफिया है और प्रयागराज मे भी काफी जमीन अवैध कब्जा कर हथिया ली है।जबकि उक्त सिपाही के विरुद्ध मौदहा कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।लेकिन पुलिस के हथकंडे अपनाकर बच जाता है।जबकि पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।