¡Sorpréndeme!

सबसे पहले न्‍यूज नेशन ने उठाए थे TRP रेटिंग सिस्‍टम पर सवाल : मनोज गैरोला

2020-10-09 3 Dailymotion

मुंबई पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह की ओर से टीआरपी रेटिंग सिस्‍टम पर किए गए खुलासों पर न्‍यूज नेशन के एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला ने कहा, टीवी रेटिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है. न्‍यूज नेशन ने ही सबसे पहले टीआरपी सिस्टम पर सवाल उठाए थे. घरों में सिस्टम लगे हैं, उसमें कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है. डिजिटल टाइम में अगर कोई ऐसा सिस्टम लगा है तो उससे छेड़छाड़ हो सकती है. उस समय सिर्फ न्यूज नेशन ने कहा था कि टीआरपी रेटिंग सिस्‍टम में सुधार की जरूरत है.
#NewNation_Exposes_TRP