पटना। बिहार के पूर्णिया जिले में बहुचर्चित शक्ति मलिक हत्याकांड में पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 6 नामजद राजद नेताओं को क्लीनचिट मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि इस केस में हम दोनों भाइयों का नाम घसीटना बिहार सरकार की सोची समझी साजिश थी। तेजस्वी ने कहा कि मैं सीएम से पूछना चाहूंगा कि क्या वह चुनाव को लेकर इतने डरे और सहमे हुए हैं कि हमलोगों के ऊपर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाएंगे?