¡Sorpréndeme!

टिकट बटवारे को लेकर पार्टी कार्यालय में जनता दल (युनाइटेड) कार्यकर्ता का हंगामा

2020-10-08 0 Dailymotion

जनता दल (युनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय पर हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने अस्थावां से सिटिंग विधायक जितेंद्र कुमार को टिकट नहीं देने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए, एक कार्यकर्ता ने कहा, “हमारी सिर्फ एक मांग है, उसके अलावा किसी को भी टिकट दें। जितेंद्र कुमार काम अच्छा नहीं है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं।” बिहार विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में होंगे और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।