¡Sorpréndeme!

Atal Tunnel से पहली बार गुजरा Indian Army का काफिला, चीन के माथे पर पड़ी शिकन

2020-10-08 6 Dailymotion

3 अक्टूबर को जिस अटल टनल (Atal Tunnel) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को समर्पित किया था, उससे बुधवार को पहली बार Indian Army का काफिला गुजरा। इस काफिले में सेना के कई ट्रक और अन्य वाहन शामिल रहे। अटल टनल को LAC के इलाकों में सेना की मूवमेंट के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने भी कहा है कि इस सुरंग से सेना को सामरिक रूप से मजबूती मिलेगी।

#AtalTunnel #IndianArmy #PMModi