कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती ने कहा, हाथरस की बेटी को न्याय मिलना चाहिए. मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते देश की एक बेटी होने के नाते ये कहना चाहूंगी कि लोगों को आंदोलन से नहीं रोका जाना चाहिए. जब हम डिबेट करते हैं तो हमें भी पूरी तहजीब के साथ करनी होगी. #शाहीनबाग_की_हार #DeshKiBahas