क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दंगों की साजिश में कैसे घिर गए नेता? PFI का शाहीन बाग मॉड्यूल और कितने मोहरे? क्या कांग्रेस के श्योराज हाथ काट देंगे? कहां छिपा है PFI का आका? इन मुद्दों पर IMF अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने कहा, सरकार चाहती तो प्रदर्शन खत्म हो जाता. जब एक सप्ताह में सरकार उस मसले को हल कर देती तो 102 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता. आखिरकार ठिठुरती ठंड में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां क्यों बैठे थे. मैंने खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर प्रदर्शकारियों की बातें रखीं थीं.#शाहीनबाग_की_हार #DeshKiBahas