¡Sorpréndeme!

पलक झपकते ही जहरीले सापों और अजगर को पकड़ लेती है राजस्थान की अंजू

2020-10-07 1,589 Dailymotion

आपने महिलाओं को अधिकतर छीपकली जैसे अन्य छोटे से मोटे जीव जंतु से डरते हुये देखा होगा। लेकिन कभी आपने ऐसी महिला के बारे में ना सुना होगा और ना ही देखा होगा कि जो खतरनाक व जहरीले सांपों के साथ खेलते हुए उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ रही हैं।