¡Sorpréndeme!

फर्जी पुराने शौचालयों पर पैसा निकालने के गंभीर आरोप लगाए धरना दिया

2020-10-07 1 Dailymotion

झांसी की मोंठ तहसील में गरीब मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में ग्राम काङौर के ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया, जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव पर गांव में फर्जी शौचालय फर्जी पुराने शौचालयों पर पैसा निकालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें गांव की पानी की टंकी पांच बर्षो से बंद पड़ी है उसको चालू कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना गांव के ऐसे लोगों को दिया जा रहा है। जिनके पास ट्रैक्टर से लेकर अन्य बड़े वाहन और सरकारी नौकरियां हैं, जबकि पात्र व्यक्ति और गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है, बात करें गरीबों की तो यहां गरीबों को ना तो प्रधानमंत्री आवास में नाम दिया गया। ना ही उन्हें सरकारी किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, और यहां भ्रष्टाचार की दीमक इस कदर लग चुकी है कि गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो चुका है। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना दिया मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा के मुताबिक जब 11 बजे वह पहुंचे और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया तो ज्ञापन नहीं लिया गया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने वहीं पर धरना देना शुरू।