¡Sorpréndeme!

मंत्री स्वाति सिंह ने सरोजनीनगर के नायब तहसीलदार को लगाई फटकार, वीडियो वॉयरल

2020-10-07 2 Dailymotion

लखनऊ। ये यहां पर नायब तहसीलदार हो ना, ये यहां पर नायब तहसीलदार है या गुंडा है, मेरे सामने तस्वीरें हैं इसकी, देखेंगे नहीं ऐसे इंसान को, मुझे मेरे तहसील में ऐसे लोग नहीं चाहिए जो मुझे स्क्रैब करते हों और यहां पर तहसील दिवस है तुम कहां घूम रहे हो? कहां थे भैया सारे अधिकारी तो यहां बैठे हैं, ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि सरोजनीनगर क्षेत्र की विधायक और मंत्री स्वाति सिंह ने नायब तहसीलदार को फटकार लगाते हुए कहीं। मंत्री का फटकार लगाते हुए 31 सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वॉयरल हो रहा है।