¡Sorpréndeme!

देशविरोधी गतविधियों में एक ही संगठन का नाम क्यों सामने आता है: सुबुही खान

2020-10-07 7 Dailymotion

सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा कि चाहे राम मंदिर का निर्माण हो चाहे नागरिकता कानून हो. ये संगठन हमेशा ही आगे आकर दंगे फैलाने का काम करता है. आखिरकार एक ही संगठन का नाम हर बार देशविरोधी गतिविधियों में क्यों आता है इसका मतलब कुछ तो है. शाहीन बाग में बैठा हर आदमी तो देशविरोधी नहीं हो सकता है ना. सुबही ने कहा कि हाथरस रेप केस में कैसे दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. रामपुर में भी एक बच्ची का रेप हुआ. लेकिन आरोप मुसलमान होने की वजह से कुछ बोल नहीं रहे हैं.
#HathrasConspiracy #DeshKiBahas