¡Sorpréndeme!

विद्युत कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

2020-10-06 3 Dailymotion

औरैया। विद्युत कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। वही विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर बराबर धरने पर बैठ कर हड़ताल किए हुए एवं बड़े अधिकारी बराबर अपनी जिम्मेदारी छोड़ कर हड़ताल पर जाने के बाद ठेकेदार के अंदर में संविदा पर लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है। संविदा कर्मियों की माने तो उनका कहना है। हम यह सब जनता की सेवा के लिए कर रहे हैं। किसी तरह से कोई जानता को बिजली न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़े। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।वही सभी संविदा कर्मी अपनी ड्यूटी पर बराबर बने हुए हैं।पूरे जिले में औरैया, दिवियापुर, अछल्दा, सहर बिधूना, अजीतमल, अन्य पवार हाउसों में बराबर मुस्तेदी से डटे नजर आ रहे।