¡Sorpréndeme!

डीएम कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की जमकर नारेबाजी

2020-10-06 2 Dailymotion

डीएम कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की जमकर नारेबाजी
#dm office #anganbadi karyakarta #jamkar narebazi
सेवा मुक्त किये जाने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन
डीएम कार्यालय पर कार्यकत्रियों ने जमकर की नारेबाजी
सरकार पर लगाया उत्पीड़ीन का आरोप, ज्ञापन सौंप फैसला वापस लेने की मांग
आजमगढ। 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवा पदोच्युत किये जाने से आक्रोशित आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने रश्मी सिंह ने कहा कि सरकार उनकी बहनो के साथ अन्याया कर रही है ंएक तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से विभिन्न विभागों के काम लिये जा रहे है। उपर से अब सरकार 62 वर्ष आयु पूरी होने पर उनको पद से हटा रही है। जबकि वे न तो राज्य कर्मचारी है और न ही संविदा पर तैनात है तो आखिर सरकार किस बेस पर उन्हे पदोच्युत कर रही है।