¡Sorpréndeme!

India China Face off: QUAD में चीन की घेराबंदी पर चर्चा, देखे खास रिपोर्ट

2020-10-06 3 Dailymotion

पहले ही भारत से कुढ़ा हुआ है चीन, अब इस खबर से बौखला भी गया है. चीन के चारो शत्रु राष्ट्र भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया पारस्परिक सुरक्षा संवाद के उद्देश्य से एक अहम बैठक कर रहे हैं. मूल रूप से चीन के खिलाफ ही सुरक्षा को सशक्त करने और सुनिश्चित करने के लिए भारत के विदेशमंत्री जयशंकर सहित क्वाड समूह के चारों प्रतिनिधि 6 अक्टूबर को टोक्यो में मिलने वाले हैं. 
#Indiachinafaceoff #QUAD #ChinainQUAD