¡Sorpréndeme!

आपके नेता संसद में आंख मारते हैं और आप नैतिकता की बात करते हो : अवनिजेश अवस्‍थी

2020-10-06 1 Dailymotion

हाथरस की आड़ में कौन रच रहा था दंगों की साजिश? बेटियों के इंसाफ पर सियासी बंटवारा क्यों? हाथरस का दौरा, राजस्थान से क्यों दूरी? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा, अगर उनमें थोड़ी सी शर्म है तो आजम खान के उस बयान को बोल दे, जिसके लिए उन्हें दो बार सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी. आजम खान ने जया प्रदा के बारे में ऐसी बात कही थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. आपके नेता संसद में बैठकर आंख मारते हैं और आप यहां नैतिकता की बात कर रहे हैं. 
#HathrasConspiracy #DeshKiBahas