¡Sorpréndeme!

बलरामपुर: गैंगरेप मृतका के परिजनों से मिले ACS अवनीश अवस्थी का बयान

2020-10-05 22 Dailymotion

बलरामपुर- ACS अवनीश अवस्थी का बयान, गैंसड़ी गैंगरेप मृतका के परिजनों से मिले ACS अवनीश अवस्थी व एडीजी प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश बलरामपुर पहुंचे थे दोनों अधिकारी, मृतका के नाना, पिता, भाई, माँ, बहन व भाभी से हुई बात।अनुमति लेकर मामले को फास्ट ट्रैक में चलाकर न्याय दिलाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो दोषियों पर रासुका भी लगाई जाएगी। परिजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक को गहनता से जांच का दिया आदेश। पुलिस की तरफ से मामले की जांच व न्यायालय की पैरवी में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र में गैंगरेप के बाद छात्रा की हुई थी मौत।