मनरेगा भ्रष्टाचारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
#lockdown #manrega #bhrastachari #mukadama #yah hai mamla
ललितपुर। सरकार द्वारा गरीब पात्र लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना में अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर योजना में भारी गोलमाल कर सरकारी धन हड़पने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन के साथ-साथ शासन को प्राप्त हो रही थी । उन शिकायतों का आधार लेकर जब शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जांच कराई तब मनरेगा योजना में घोटाला होने का पूरा मामला खुलकर सामने आ गया । इस घोटाला में संलिप्त तीन अधिकारियों पर मामला पंजीकृत कराया गया है तो कईयों की जांच जारी है।