¡Sorpréndeme!

अजगर-नेवले की लड़ाई का यह हुआ अंत

2020-10-03 28 Dailymotion

अजगर और नेवला में घमासान युद्ध, लगभग एक घंटे नेवला-अजगर से लडा,और आखिर बाद में नेवला अजगर से परास्त हो गए और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, वहा खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे किसी की हिम्मत नहीं हुई की नेवले को अजगर के चुंगल से छुड़ा सके, अजगर कम से कम 20 किलो के वजन का था जब वो फुस्कार मारता तो लोगों के पसीने छूट जाते और आखिर अजगर ने नेवले को अपना शिकार बना लिया ,अजगर और नेवले का घमासान युद्ध कैमरे में लोगो ने कैद कर लिया और वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, मामला जिला हमीरपुर के ग्राम भेडी का बताया जा रहा है।