¡Sorpréndeme!

Desh Ki Bahas: बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी?

2020-10-03 45 Dailymotion

कितने शहर, कितनी निर्भया और इंसाफ के लिए कितना लंबा इंतजार, ये ऐसे सवाल हैं कि जिस पर देश की राजनीति में फिर से तूफान खड़ा हो गया है. मगर सवाल केवल राजनीति और वोट का नहीं बल्‍कि बेटियों के लिए हालात बदलने और उन्‍हें सुरक्षा देने का है. हाथरस की पीड़िता को न्‍याय दिलाना जरूरी है तो राजस्‍थान की सिरोही की 8 साल की गुड़िया के लिए भी हमारी मुहिम जारी है, जो हैवानियत के आगे जिंदगी की जंग हार गई. देश की बेटियों के लिए हम लगातार आवाज उठा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि कैसे बदलेंगे हालात?
#दरिंदों_को_सजा_कब #DeshKiBahas #Hathras