¡Sorpréndeme!

सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन करने के लिए मनाली एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

2020-10-03 31 Dailymotion

3000 मीटर की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग अटल सुरंग के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे. टनल के भीतर सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम होगा. यहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तमाम व्यवस्था भी की गई है. अटल टनल में हर रोज तीन हजार कार और डेढ़ हजार ट्रक गुजर सकेंगे
#Modiinaugurateataltunnel #MPModi #Ataltunnel