¡Sorpréndeme!

जब इंदौर कलेक्टर ने चलाई साईकिल, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दिया संदेश

2020-10-02 58 Dailymotion

इंडिया साइकल्स फ़ॉर चेंज चेलेंज के तहत गांधी जयन्ती के अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया| स्वछता और इम्युनिटी की थीम पर आयोजित इस सायक्लोथॉन में शहर के साइकलिस्ट के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी आवश्यक है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए साइकलिंग एक बेहतर विकल्प है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इंडिया साइकिल्स फॉर चेंज चैलेंज प्रारंभ किया है। इस चैलेंज में इंदौर शहर को भी शामिल किया गया था, इसी के तहत गांधी जयंती के अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया। स्वच्छता और इम्यूनिटी की थीम पर आयोजित इस सायक्लोथॉन में शहर के रेगुलर साइकिलिस्ट के अलावा वे लोग भी शामिल हुए जो कोरोना काल के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं| इसके साथ ही शहर के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|खास तौर पर कलेक्टर मनीष सिंह जो रेगुलर साइकिल चलाते हैं वह भी इस सायक्लोथॉन में शामिल हुए।