¡Sorpréndeme!

Hathras Rape Case: हाथरस की निर्भया का बयान वाला यह वीडियो खोल रहा है पुलिस की पोल

2020-10-02 69 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस समय गम और गुस्सा है. 14 सितंबर की सुबह हाथरस की ये बेटी अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने खेतों पर गई थी. तभी गांव के कुछ युवक आए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. लेकिन पुलिस ने कल दावा किया था की हाथरस पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात नहीं हुई. देखिए हाथरस की पीड़िता को वो बयान हाथ लगा है, जिसमें उसने गैंगरेप होनी की बात कही है. आप भी सुनें गैंगरेप पीड़िता का ये बयान.
#Hathrasgangrape #Hathrasgangrapevideo #CMYogi