क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कहा, शायद सुशांत सिंह 14 तारीख को कुछ सच ही बोलने वाले थे जिसके पहले उन्हें खामोश कर दिया गया. एक और झूठ उनकी गर्लफ्रेंड रिया जिन्होंने कहा था कि 8 जून के बाद वो सुशांत से मिली ही नहीं है. जबकि चश्मदीद के मुताबिक 13 तारीख की रात को सुशांत रिया को छोड़ने के लिए उसके घर गए थे. हमारे भोजपुरी स्टार रवि किशन ने जब इस मामले में आवाज उठाई तो लोगों ने यहां तक कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.
#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas