गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब,राजस्थान और यूपी में पराली जलाने की वजह से होने वाले प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्रालय ने मीटिंग आयोजित की. इस मीटिंग में वायु प्रदूषण और पराली जलाने से हवा दूषित होने के मुद्दों पर चर्चा की गई।
#PrakashJavdekar #StubbleBurning #Delhi