¡Sorpréndeme!

पैसों के लालच में हैवान पति ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर पत्नी को जमकर पीटा

2020-10-01 1 Dailymotion

बहराइच- पैसों की लालच में पति ने पत्नी के साथ की बर्बरता। हैवानियत ऐसी की इंसानियत की कांप जाए रूह। पत्नी को बांध कर जमकर मारापीटा। आवाज़ न निकले इसलिये मुह में ठूंस दिया कपडा। दांतों से शरीर के हिस्सों को चबाया, दी अमानवीय यातनाएं। निर्वस्त्र करके शरीर पर दिए गहरे ज़ख्म। भाग कर पीड़ित पत्नी ने बचाई अपनी जान। मायके से 1 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर पत्नी को दी अमानवीय यातनाएं। टैम्पो खरीदने के लिए मायके से 1 लाख रुपए लाने का पति बना रहा था दबाव। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज। 2 दिन बाद आरोपी पति को कर पाई गिरफ्तार। थाना हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव का मामला है।