छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है.अब तक प्रदेश में 878 की मौत हो चुकी है, जिसमें 408 रायपुर के हैं। नए केस मिलाकर प्रदेश में 108458 मरीज हो गए हैं। एक्टिव केस यानी अस्पताल में 33044 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल व होम आइसोलेशन से 74537 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 32829 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 10744 है।
#Chhattisgarhnews #CMBhupeshbaghel #CGcoronacase