¡Sorpréndeme!

सब कुछ खुल रहा है मगर नेताओं के मुंह बंद हैं, देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

2020-09-30 3 Dailymotion

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क खोल दिए जाएंगे। सिनेमा हॉल में एक बार में 50 फीसदी लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे। सरकार अनलॉक प्रक्रिया को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है और हर बढ़ते चरण के साथ छूट भी बढ़ती जा रही है.सभी बंद संस्थान एक एक करके खुल रहे हैं लेकिन कुछ नेताओं के मुंह बंद है. पिछले दिनों यूपी के हाथरस में युवती के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी जीभ काटने और रीढ़ की हड्डी तोड़ने की शर्मनाक घटना के खिलाफ पूरे देश में जन आक्रोश चरम पर है मगर कुछ नेता ऐसे भी है जिन्होंने इस मामले में आश्चर्यजनक रूप से चुप्पी साध रखी है. अपनी राजनीति को बचाने के लिए उनका यह रवैया बहुत ही शर्मनाक है. देखिए इस झकझोर देने वाले घटनाक्रम पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया