¡Sorpréndeme!

North Korea ने फिर बनाया परमाणु बम, अब क्या करेगा UN ? | वनइंडिया हिंदी

2020-09-30 80 Dailymotion

North Korea is pressing on with its nuclear weapons programme and several countries believe it has “probably developed miniaturised nuclear devices to fit into the warheads of its ballistic missiles,” according to a confidential UN report.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नॉर्थ कोरिया बेहद तेजी से बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने एक और न्यूक्लियर हथियार भी तैयार कर लिया है. बताया गया है कि इस साल के शुरुआत से ही नॉर्थ कोरिया नई मिसाइलें बनाने पर तेजी से काम कर रहा है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि नॉर्थ कोरिया पर लगाए गए तमाम प्रतिबंध बेअसर हो गए हैं

#NorthKorea #KimJongUn #OneindiaHindi